Shahibganj:तालाब निर्माण कार्य को एक माह के भीतर करें पूर्ण: उपायुक्त
तालाब निर्माण कार्य को एक माह के भीतर करें पूर्ण: उपायुक्त
———–तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा
#Sahibganj_News #साहिबगंज_उपायुक्त
#Sahubganj_DC
साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी।
इस दौरान विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग द्वारा डीएमएफटी मद से ली गई योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि उक्त मद से ली गई 3 में से 2 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। वही उपायुक्त ने कल्याण छात्रावास कि निर्माण के वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की।
Also Read-Godda:बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश
जहां बताया गया कि कार्य प्रगति पर है एवं जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक के दौरान लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा डीएमएसटी मद गई योजनाओं की समीक्षा की गई।
Also Read-Banka:बाईक सवार ने साईकल से स्कुल जा रही छात्रा को मारी टक्कर ,दोनों हुए जख्मी
जहां बताया गया कि इस मद से दो जगह पर मध्यम सिंचाई योजना छोटा भगियामारी एवं बांझी में ली गई थी, जिसके अंतर्गत तालाब निर्माण किया जाना है।
उक्त संदर्भ में उपायुक्त राम निवास यादव ने निर्माणाधीन तालाबों की स्थिति जानी एवं एक माह के भीतर तालाब कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
Also Read-Dumka:वन विभाग की टीम ने एक लकड़ी लदे ट्रैक्टर को किया जब्त
वही कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा बताया गया कि विभागीय 16 नई योजनाएं भी इस वित्तीय वर्ष में ली गई हैं, इसके अंतर्गत चेक डैम का निर्माण किया जाना है।
जिसमें से 13 का निविदा निस्तार पूर्ण हो चुका है एवं तीन का पुनः री टेंडर किया जाना है। उक्त संबंधों में संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
Also Read-Godda:भाद्रपद निशा तंत्र अमावस्या पर मां तारा की हुई पूजा
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता ज्योति शंकर प्रसाद कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल मृत्युंजय कुमार देहरी आदि उपस्थित थे।