Godda:भाद्रपद निशा तंत्र अमावस्या पर मां तारा की हुई पूजा 

भाद्रपद निशा तंत्र अमावस्या पर मां तारा की हुई पूजा 

#गोड्डा #Godda #GODDA #Godda_News #Pathargama_News #Pathargama

पथरगामा

पथरगामा बाबा जी पहाड़ के महाशमशान भूमि स्थिति माता चिहारो के दरबार में भाद्रपद मास निशा तंत्र अमावस्या तिथि के पावन अवसर पर परम मंगलमय दिव्य कामनाओं के साथ पुरोहित आचार्य गोपाल जी महाराज एवं अन्य पंडित प्रवर के उपस्थिति में तांत्रिक विधि से श्री राज राजेश्वरी तंत्र राज अलंकृत महा तारा पूजन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

Also Read-Godda:बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

पूजन महोत्सव में यजमान के रूप में चिलकारा गोविंद पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण दास एवं उनकी धर्मपत्नी है। इस मौके पर राम नाम धुन संकीर्तन के 24 प्रहर का अष्टयाम का आयोजन किया गया।

पूजन महोत्सव के प्रथम प्रातः कालीन सत्र में संपूर्ण वैदिक विधान से पंचांग पूजन के उपरांत प्रधान पीठ में संपूर्ण आवासीय देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा किया गया एवं

Godda:भाद्रपद निशा तंत्र अमावस्या पर मां तारा की हुई पूजा 

 ध्वजारोहण किया गया रात्रि कालीन सत्र में संध्या कालीन आरती के उपरांत तांत्रिक विधि से मां तारा की दिव्यराज अलंकृत पूजन बलीप्रदान पर्यंत चलती रहेगी।शनिवार के सुबह कन्या पूजन के उपरांत महातारा पूजन महोत्सव संपन्न हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?