Pakur:डीडीसी ने किया अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च उच्च विद्यालय का निरीक्षण पाकुड़
डीडीसी ने किया अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च उच्च विद्यालय का निरीक्षण
#pakur #pakur_Dc #jharkhand_News #pakur_news
पाकुड़
रविवार की रात को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर व अपर समाहर्ता मंजू रानी ने हिरणपुर प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया।
उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने सबसे पहले विवेकानंद छात्रावास, रविन्द्रनाथ टैगोर छात्रावास व अनुसूचित जनजाति आवासीय में बंक बैड, क्लास रूम, किचेन रूम का भी जायजा लिया। डीडीसी ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
वही डीडीसी व अपर समाहर्ता एवं उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन किया। भोजन करने के बाद डीडीसी ने बच्चों से पढ़ाई संबंधित विषयों के बारे में जानकारी ली ओर पढ़ाई को लेकर जरूरी टिप्स भी दिए।
डीडीसी ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आवासीय विद्यालय में शिक्षा को बढ़ावा देना। साथ ही छात्रों को पढ़ाई संबंधित व्यवस्था को ओर भी बेहतर बनाना ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी बिजन उराँव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजुर, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ मनोज कुमार उपस्थित थे।