GODDA: योग्य व्यक्ति छूटे नहीं अयोग्य व्यक्ति जुटे नहीं- संतोष बैठा
योग्य व्यक्ति छूटे नहीं अयोग्य व्यक्ति जुटे नहीं- संतोष बैठा
#पथरगामा #pathargama #PDS #राशन_कार्ड
Eligible people did not leave, unqualified people did not gather – Santosh Baitha
पथरगामा
प्रखंड कार्यालय सभागार में अंचलाधिकारी पथरगामा सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष बैठा के द्वारा पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि राशन कार्ड में 10 से ज्यादा लोगों की संख्या होने पर उनकी जांच की जाएगी।
प्रत्येक पीडीएफ दुकानदारों को 5-5 पेट्रोल सब्सिडी ररजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया l प्रत्येक राशन कार्ड धारी को मोबाइल सीडिंग कराना तथा मृतक राशन कार्ड धारी का नाम सूची से अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया।
सभी राशन कार्ड धारी का आधार सीडिंग शत् – प्रतिशत करने और अयोग्य राशन कार्ड कार्ड धारी का नाम अविलंब बताने का निर्देश दिया गया ताकि अयोग्य राशन कार्ड भागी पर कार्रवाई की जा सके।
यदि कोई व्यक्ति असहाय और लाचार है एवं राशन कार्ड नहीं है वैसे लोगों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सोना सोबरन योजना की सामग्री प्रतिशत वितरण करने की बात कही गई।
जो भी डीलर तराजू से राशन वितरण करते हैं वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया| पीडीएस डीलर को प्रत्येक राशन कार्ड धारी को पर्ची देना अनिवार्य है।
Also Read-Godda:सुखाड़ अवलोकन हेतु भारत सरकार के प्रतिनिधि पहुंचे पथरगामा
अंचलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि अयोग्य लाभुक एक सप्ताह के अंदर अपना राशन कार्ड सेरेंडर करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।मौके पर पूर्व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार जायसवाल सहित सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।