Pakur:डीसी ने किया चेकनाका का औचक निरीक्षण 

डीसी ने किया चेकनाका का औचक निरीक्षण

अवैध खनन कर रहे 2 ट्रक,1 हाइवा एवं दो ट्रैक्टर जप्त

पाकुड़

#Pakur_News #Pakur  #Pakur_Dc

शनिवार देर रात्रि उपायुक्त वरुण रंजन ने मुफस्सिल थाना स्थित चेकनाका का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान चेकनाका पर बहुत सारे वाहनों की जांच की गई जहां सभी वाहनों का चालान सही पाया गया। 

मुफस्सिल थाना से वापस लौटने के क्रम में बाईपास रोड के पास दो ट्रैक्टर में स्टोन डस्ट से लदे वाहनों को जांच के लिए रोका गया किया। जहां बिना माइनिंग चालान के अवैध ढुलाई की जा रही थी। अवैध ढुलाई करने वाले वाहनों पर एफआईआर दर्ज कर मुफस्सिल थाना के हवाले कर दिया गया। उपायुक्त ने उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ALSO Read Dumka:ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, प्रतिरोध करने पर अधमरा कर फेंका

 उपायुक्त श्री रंजन ने कुसमा फाटक, चौड़ा मोड़ चेकनाका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहाँ सब सही पाया गया। वहीं तुलमीडांगा चेकनाका जाने के क्रम में उन्होंने हाथीगड़ा पेट्रोल पंप के पास 2 ट्रक एवं 1 हाइवा की जांच की। जो ज बिना माइनिंग चालान के अवैध ढुलाई कर रहा था। अवैध ढुलाई करने वाले वाहनों पर एफआईआर दर्ज कर हिरणपुर थाना के हवाले कर दिया गया। उपायुक्त ने चेकनाका में उपस्थित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि बड़े वाहनों का जांच जरूर करे, बिना माइनिंग चालान देखें वाहनों को न छोड़े। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Also Read-Banka:दो बाईको की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल एक को किया रेफर

ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 औचक निरीक्षण अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटू कुमार एवं सबंधित थाना के अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?