Godda:गोड्डा में धूमधाम से मनी जश्न- ए- आजादी डीसी ने किया गांधी मैदान में झंडोत्तोलन
गोड्डा में धूमधाम से मनी जश्न- ए- आजादी
डीसी ने किया गांधी मैदान में झंडोत्तोलन
#गोड्डा #Godda #Goddanews #75वां_स्वंत्रता_दिवस #75वां_स्वंत्रता_दिवस_गोड्डा #jharkhand_News #Godda_Dc #goddaDc #Godda_SDO
गोड्डा
76 वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को जिला में धूमधाम से संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोग अहले सुबह से ही तैयारी कर रहे थे और निर्धारित समय पर गोड्डा के गांधी मैदान में इकट्ठा होने लगे।
खबर कि कुछ Video 👇
स्थानीय गांधी मैदान में उपायुक्त जिशान कमर ने झंडोत्तोलन किया और एसपी नाथू सिंह मीणा के साथ सलाम दी। इसके पूर्व उपायुक्त एवं एसपी ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले वासियों को संबोधित करते हुए डीसी ने अमृत महोत्सव पर बधाई दी।
कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन गोड्डा जिले के विकास और हर व्यक्ति के कल्याण के लिए कृत संकल्प है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है।
मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया वहीं मंच पर 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मानसी को डीसी एवं एसपी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
एसडीओ ने किया अनुमंडल एवं रेडक्रॉस कार्यालय का झंडोत्तोलन
अनुमंडल एवं रेडक्रॉस कार्यालय गोड्डा का संयुक्त झंडोत्तोलन अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस श्री ऋतुराज ने किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडेय, एग्जेक्युटिव मेम्बर मनोज कुमार पप्पु, मेम्बर अखिल कुमार झा, राजेश कुमार “राजू”, आशीष कश्यप, नितेश आनंद एवं पूनम रंजन ने उपस्थित होकर तिरंगे को सलामी दी
गुरुकुल में किया सुरजीत ने झंडोत्तोलन
स्थानीय गांधीनगर गुरुकुल डांस एकेडमी में जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह, प्रबन्धक मुकेश कुमार एवं नीतीश आनंद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिवावक उपस्थित थे।
नेताजी स्मारक पर अंतेवासी ने किया झंडोत्तोलन
स्थानीय नेताजी स्मारक पर स्मारक के संस्थापक सह लोकमंच सचिव सर्वजीत झा “अंतेवासी” ने बतौर मुख्य अतिथि प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपाल सिंह की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर परमानंद चौधरी, रविशंकर झा, पवन झा, नूतन झा, ज्योति झा, रतन दत्ता, मधुसूदन झा, विनय ठाकुर, शिशिर कुमार झा, नीतीश आनंद, अमित ठाकुर, अचल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
विद्यापति भवन में शान से लहराया तिरंगा
स्थानीय विद्यापति भवन में विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष परमानंद चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।
इस अवसर पर परिषद के सर्वजीत झा, नंदकिशोर झा, राजेश झा, माधव चौधरी, पांडेय मुरलीधर, दीनानाथ झा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, नंदन ठाकुर, विनय ठाकुर, सुनील कु. झा, शिशिर कु. झा, नर्मदेश्वर झा, हरिशंकर मिश्र, अम्बोद कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Also Read-Godda:हूल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन