Dumka:दुमका के नोनीहाट समेत सटे सभी क्षेत्रों में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

दुमका के नोनीहाट समेत सटे सभी क्षेत्रों में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

#Dumka #दुमका #Dumka_News

#75वां_स्वतंत्रता_दिवस

दुमका/नोनीहाट 

75वां स्वतंत्रता दिवस पर नोनीहाट  समेत आसपास के गांवों में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया  गया ।

Dumka:दुमका के नोनीहाट समेत सटे सभी क्षेत्रों में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

जिसमें पंचायत सचिवालय नोनीहाट में मुख्य, मुखिया संगीता देवी, उपमुखिया आशा देवी ,आंगनवाड़ी केंद्र पुराना बाजार में सेविका आदुरी दास,

नोनीहाट लेंस पंचायत की मुखिया संगीता देवी, उप मुखिया जिला परिषद में,रीसेंट इंग्लिश स्कूल पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, वन विभाग वीट परिषद में धनंजय यादव,

स्वास्थ्य उपकेंद्र में शांति कुमारी हेम्ब्रम,रानी सोनावती प्लस टू हाई स्कूल प्रमोद रजक, आंगनवाड़ी पूर्णिया अभिषेक कुमार सिंह, आंगनबाड़ी केंद्र मस्जिद टोला नोनीहाट में सुषमा रानी,

Video 👇

 

कन्या मध्य विद्यालय प्रभार प्रधानाध्यापिका सोनिया कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूढ़ीझिलूवा में, विपिन कुमार, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुरकुटिया नंदनकोप रूपेश कुमार,

Also Read-पंडित रणजीत झा फाउंडेशन ने किया पहलवान रौशन को सम्मानित

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहेजना राजकीय मध्य विद्यालय कटिम्बा प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम कुमार यादव,

पंचायत सचिवालय राजासिमरिया मगलू बास्की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेड़ा उमकान्त राय, उत्क्रमित हर्षोल्लास में बनाया गया।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?