RANCHI:एसपी ने किया बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन
एसपी ने किया बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित
अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन
#रांची #Ranchi_Police #Jharkhand_Police
रांची
रविवार को नौशाद आलम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए ।
गोष्टी के प्रारंभ मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला एवं मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया जिसके लिए सभी को धन्यवाद दिया गया।
साथ ही सभी को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वाँ वर्षगांठ का बधाई देते हुए सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा अपने-अपने थाना क्षेत्र के हर घर में तिरंगा फहराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों के द्वारा अगर काला झंडा या कोई प्रतिबंधित झंडा फहराने की सूचना प्राप्त होती है तो सतर्क रहकर हटाते हुए अपेक्षित कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिनमें अपराध नियंत्रण में- विगत 1 वर्ष में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी,अनुसंधान नियंत्रण में यू0डी0 कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
गोष्टी के उपरांत थाना मे बेहतर भूमिका निभाने वाले निम्नांकित हवलदार/पुलिसकर्मी 1 हवलदार-84 प्रमोद तिवारी, 2.आरक्षी- 600 मनीष कुमार देव, 3.आरक्षी-3727 संदीप यादव, 4.आरक्षी-2676 वीर सिंह मुंडा, 5.आरक्षी-1251 अनुराग कुमार श्रीवास्तव, 6.आरक्षी-837 चंदन कुमार सिंह, 7.आरक्षी-2381 हेमंत कुमार यादव, 8.चालक आरक्षी-1987 सरयू राम, 9.चालक आरक्षी-190 असलुब परवेज को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया।
अंत में सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान असामाजिक तत्व पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
Also Read-Pakur:मैराथन दौड़ में राम बेसरा ने मारी बाजी सनत मरांडी दूसरे व बिट्टू मरांडी तीसरे स्थान पर रहे