Dumka: आजादी कि अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी
अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी
#दुमका #Nonihat #नोनीहाट ##हर_घर_तिरंगा #आजादी_का_अमृत_महोत्सव
दुमका।
रामगढ़ प्रखंड के भातुड़ीया ए पंचायत अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कन्या मध्य विद्यालय नोनीहाट छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा शुक्रवार को तिरंगा लेकर पथ यात्रा निकाला गया। पथ यात्रा में शामिल शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षिका सोनिया कुमारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर हम सभी को गौरव महसूस कर रहे हैं।
यू
हम देशवासियों को अजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। उन्होंने प्रभात फैरी में भ्रमण स्कूल से निकलकर बहादुर बथान अर्जुना पहाडी और भदवारी घूमते हुए सभी ग्रामीण से अपील करते हुए कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य फहराए।
मौके पर उपस्थित सोनिया कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा कुमारी, अंजू अपर्णा किस्कू, खुशबू कुमारी अरविंद कुमार व मध्य विद्यालय भालकी के सभी बच्चे के साथ ग्रामीण भ्रमण प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा आजादी के 75 में वर्ष अमृत महोत्सव भारत माता की जय जय कार लगाते हुए पूरे ग्राम भ्रमण किया गया।
Also Read-Dumka:किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली
जिसमें उप मुखिया जीवन मंडल प्रधानाध्यापक मुरारी चंद्र मांझी शिक्षक अमरनाथ सिंह मीरा देवी नरेंद्र कुमार चंद्रशेखर प्रसाद एवं महिला संगठन भी भाग लिया। वही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नयाचक सरंगपानी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुरकुटिया नंदनकोप, एनपीएस मटकरा, में भी शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट