Godda:मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

रिपोर्ट:- दीपक ठाकुर

गोड्डा

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के लाठीबाड़ी में बैजल सोरेन स्पोर्टिंग क्लब के तत्वधान में आदिवासी दिवस मनाया गया।

गौरतलब है कि लाठीबाड़ी में आज लगातार पांचवा वर्ष आदिवासी दिवस मनाया गया है।प्राकृतिक के रक्षा में आदिवासी का अहम योगदान है, लेकिन पिछले कई जंगल का लगातार दोहन किया जा रहा है।

ALSO READ-Godda:राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री बढ़ा रहे हैं आदिवासियों का मान गौरवशाली रहा है आदिवासी समाज का अतीत

जिससे ना सिर्फ जंगल का अस्तित्व खतरे में है बल्कि इसके मूल रक्षक आदिवासी के अस्तित्व पर भी गहरा असर पड़ा है। इसकी जनसंख्या भी लगातार घट रहा है।

इसकी चिंता संपूर्ण विश्व को हो रहा है इसलिए आदिवासी के कल्याण और विकास के लिए यूएनओ द्वारा आज के ही दिन यानी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी घोषित किया।

Also Dumka:रोड दुर्घटना में एक महिला घायल

इसी निहित आज लाठीबाड़ी में आदिवासी समुदाय के लोग अपने कुल देवता और जो जल, जंगल और जमीन के संरक्षण माने जाते हैं जिसे जाहिर थान के नाम से जानते हैं जिसे पूजा अर्चना कर ढोल मांदर के साथ आदिवासी दिवस को मनाया गया।

Also Read-GODDA:चलंत लोक अदालत में चतरा के ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी

मौके पर क्लब के संयोजक बिना डी कैमरा बेनाडिक हेंब्रोम ,सचिव रमेश मुर्मू ,अध्यक्ष रामलाल सिंह सहित दर्जनों आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।

Also Read-Ranchi:मुख्यमंत्री ने किया झारखंड जनजाति महोत्सव का उद्घाटन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?