Deoghar:पुलिस ने किया महथा हत्या कांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

पुलिस ने किया महथा हत्या कांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

#Deoghar #देवघर #Deoghar_News

#Jharkhand_Police

देवघर

शहर के सौलनाटांड़ मुहल्ले में शनिवार की संध्या 7 बजे हुई भीम महथा हत्या कांड में पुलिस ने घटना के तीसरे दिन मंगलवार को मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जाने वाले आरोपियों में मुकेश महथा, राजीव कुमार उर्फ रवि कुमार शामिल है।

Also Read-Godda:राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री बढ़ा रहे हैं आदिवासियों का मान गौरवशाली रहा है आदिवासी समाज का अतीत

पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट ने मंगलवार को बताया कि मृतक महथा ने एक ही जमीन को चार – चार लोगों से एग्रीमेंट कर दिया था और किसी को जमीन नही दे रहा था।

Also Read-Shahibganj:सिदो कान्हू स्टेडियम में हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता को लगा सेल्फी पॉइंट

उन्होंने कहा कि एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी और जसीडीह थाना प्रभारी आरक्षी निरीक्षक विक्रम प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने छापामारी कर घटना में संलिप्त मुकेश कुमार महथा उर्फ बाघा महथा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल दो लोडेड मैगजीन, चार गोली, दो मोटर – साइकिल, तीन मोबाईल बरामद किया ।

Also Read-Ranchi:मुख्यमंत्री ने किया झारखंड जनजाति महोत्सव का उद्घाटन 

इसके साथ ही घटना में संलिप्त राजीव कुमार उर्फ रवि कुमार को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Also Read-Dumka:डाक बांग्ला परिसर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

बताया कि बिहार के मुंगेर जिले राजीव उर्फ रवि कुमार मृतक महथा को जमीन के लिए 3.27 लाख रुपये नगद दिया था, जिसे महथा ने न जमीन दिया न पैसा वापस कर रहा था।जिससे क्षुब्ध होकर रवि ने घटना को अंजाम दिया। अब हथियार कहाँ से आयी पुलिस उसकी जांच करेगी।

Also Read-Shahibganj:सिदो कान्हू स्टेडियम में हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता को लगा सेल्फी पॉइंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?