Dumka:डाक बांग्ला परिसर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
रिर्पोट- पंकज कुमार मंडल
गोपीकांदर संवादाता। गोपीकांदर डाक बांग्ला परिसर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के सदस्य डॉक्टर संजय सुभाषटीन मरांडी का आदिवासी रीति रिवाज के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर एवं मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।वही सामाजिक विकास समिति के संयोजक एमानुवेल हांसदा ने प्रखंड से आए दूर दराज से आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा
ALSO Read-Dumka:सावन माह की आखरी एवं चौथी सोमवारी पर शिवालय में जलार्पण कर पूजा-अर्चना किया
की आदिवासी समुदाय अपने अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए एवं अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आदिवासी समाज को एकजुट होकर समाज के उन्नति के लिए,हमेशा एक साथ खड़े होने की जरूरत है।
कार्यक्रम में गोपीकांदर प्रखण्ड पंचायत के मुखिया माइकल हेंब्रम, एजेस्टिन बेसरा, राजेश हेंब्रम, जॉन मरांडी, विनोद मरांडी, विक्रम बेसरा, भीमसेन हांसदा, बारिश मरांडी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं प्रखंड के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।