GODDA:चलंत लोक अदालत में चतरा के ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी

चलंत लोक अदालत में चतरा के ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी

– डालसा की ओर से पोड़ैयाहाट प्रखंड के चतरा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन

#Godda #गोड्डा #GODDANEWS #GODDA #JHARKHAND_NEWS

गोड्डा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलंत लोक अदालत कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार पाठक के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार के निर्देेशानुसार डालसा की टीम ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के चतरा पंचायत भवन में लोगों को जागरुक किया।

Also Read-Godda:पुस्तक दान के दसवें दिन वार्ड नंबर 20 में चला अभियान

डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल अधिवक्ता अरुण कुमार पंडित, आशिष कुमार, पीएलवी शंकर चंद्र सेन, मीनु बेसरा आदि ने ग्रामीणों को,मानव तस्करी ,बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी ।

कहा कि जागरुक होने से ही समाज से कुप्रथा समाप्त हो सकेगी। इसके लिए शिक्षा की बहुत जरुरत है। शिक्षित समाज से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें।

कम उम्र के बच्चों से मजदूरी नहीं करायें। बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। स्थानीय स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए पठन- पाठन की बेहतर व्यवस्था है। आज विद्यालयों में मध्याह्न भोजन , पोशाक व छात्रवृति की भी व्यवस्था है।

Also Read-Shahibganj:सिदो कान्हू स्टेडियम में हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता को लगा सेल्फी पॉइंट

वहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर विधिक सेवा की भी व्यवस्था है। इसके तहत महिला, समाज के अभिवंचित, वंदी आदि को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है।

इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई इस दौरान ग्रामीणों को आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Also Read-Dumka:मोटरसाइकिल से गिरने पर एक महिला गंभीर रूप से घा@@#यल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?