Dumka:आयुष्मान भारत अंतर्गत निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का अयोजन

आयुष्मान भारत अंतर्गत निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का अयोजन 

#दुमका #आयुष्मान_भारत #Dumka #dumka #jharkhand #निशुल्क_मोतियाबिंद _ऑपरेशन _जांच_शिविर

दुमका।

गोपीकांदर/संवादाता गोपीकांदर प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में दिन शुक्रवार को आयुष्मान भारत अंतर्गत निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर लगाया गया।

Video 👇

Also Read-GODDA:वार्ड नम्बर 21में चला पुस्तकदान अभियान

 

जिसमें मुख्य रूप से नेत्र चिकित्साक विशेषज्ञ डॉक्टर दिवाकर वत्स ने गोपीकांदर प्रखंड सातों पंचायत से आए सैकड़ो मरीज की जांच किया डॉक्टर ने बताया की वैसे लोग जिनके आंख से पानी आता हो, आंख लाल हो जाता है, आंख में दर्द रहता है, नजदीक या दूर देखने में परेशानी होती है,

Video 👇

Also Read-Dumka:मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक

या मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाना चाहते हैं उन सभी समस्याओं का समाधान के लिए शिविर का आयोजन गोपीकांदर में किया गया।बता दें की शिविर में कुल 63 लोगों का जांच किया गया जिसमें आठ मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया।

Video 👇

 

उन आठ मरीज को शिविर से ही दुमका लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल ले जया गया। डॉ दिवाकर वत्स ने बताया की उन लोगों का तीन दिवसीय इलाज एवं ऑपरेशन के बाद घर जाने की सलाह दे दी जाएगी।

Video 👇

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?