Dumka:मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक
गोपीकांदर संवाददाता। गोपीकांदर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
Also Read Dumka:सुशील सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम प्रधानों की हुई मासिक बैठक
बैठक में बीडीओ सह सीओं अंनत कुमार झा शामिल हुए। प्रखंड प्रशासन की ओर से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने को लेकर अपील की गई।
Also Read Banka: मोहर्रम पर्व को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लोगों से राष्ट्रीय ध्वज लगाने को लेकर अपील की गई। मौके पर एसआई सुकरु उरांव, भाजपा प्रखडं अध्यक्ष नकुल साह,
Video
कांग्रेस प्रखडं अध्यक्ष श्यामसुंदर भगत, मुखियाओं ज्योतिष बास्की, संगीता मुर्मू, एनोसेंट हेंब्रम, जोगाय गृही, माईकल हेंब्रम, हराधन पाल, प्रकाश भगत, हेमचंद्र दास, सुलेमान हांसदा, दशरथ भगत, अनिल हेंब्रम, सहित काफी संख्या गणमान्य लोग शामिल हुए।