Dumka:सुशील सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम प्रधानों की हुई मासिक बैठक
सुशील सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम प्रधानों की हुई मासिक बैठक
#Dumka #दुमका #DumkaNews #JharkhandNews #Gopikandar #गोपीकांदर
गोपीकांदर संवाददाता। गोपीकांदर अंचल सभागार में ग्राम प्रधान सुशील सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक की गई।
ALSO Read-Dumka: सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौ***#@त
बैठक में ग्राम प्रधान के सहयोगी जोक प्रनिक को समान राशि ना मिलने पर समान राशि की मांग, खजना रशीद की ओनलाइन प्रक्रिया को हटा कर ओफलाइन करना और वेलय स्कूलों को पुनः सुचारू रूप से संचालित करना, ताकि गांव के बच्चों को नदी, नाले एवं सड़क आदि पार कर दूर स्थांतरीत किए स्कूलों में ना जाने पड़े और गांव के ही स्कूल में सुचारू रूप से सभी बच्चे पड़ पाए, आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
Also Read-Dumka:नव निर्वाचित मुखिया का प्रखंड स्तरीय मे एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्राम प्रधान सुशील सोरेन ने बताया कि सभी ने निर्णय लिया कि 12 जुलाई को दुमका समाहरणालय सभागार के समक्ष ग्राम प्रधानों के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Also Read-Godda:10 किलो गांजा के साथ मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार
तथा डीसी को विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा। मौके पर देवान सोरेन, बोनेश्वर मुर्मू, बिमला देवी, जय प्रकाश मुर्मू, रामेशर बास्की, सुशील मुर्मू, रमेश देहरी, मुंशी सोरेन, बुनेश्वर टुडू सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान शामिल हुए।
Also Read-Sahibganj,:बच्चों की सामाजिक कु प्रथाओं को रोकना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: डीडीसी