Godda:सभी को न्याय सुलभ कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता : पीडीजे

सभी को न्याय सुलभ कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता : पीडीजे

– चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

#Goddacourt #Goddanews #Jharkhandन्यूज #चलंत_लोक_अदालत_वाहन

गोड्डा : झालसा के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले चलंत लोक अदालत वाहन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे गोड्डा देवेंद्र कुमार पाठक व न्यायिक पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

उन्होंने कहा कि सभी को न्याय सुलभ कराना प्रथम दायित्व है। इसके लिए चलंत लोक अदालत के माध्यम से जगह- जगह शिविर आयोजित कर आम लोगों को कानून की अहम जानकारीदी जायेगी।

Also Read-Godda:यहाँ बहरे से गूँगे बोलते हैं, तभी बातें वे खुल के बोलते हैं : साहिल

मौके पर दौरान फैमिली जज अशोक कुमार, एडीजे शिवपाल सिंह, एडीजे थ्री जनार्दन सिंह, प्राधिकरण सचिव डा. प्रदीप कुमार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा आदि मौजूद थे। इसी कड़ी में चलंत लोक अदालत वाहन सबसे पहले दिन सदर प्रखंड क्षेत्र के गायछांद पंचायत पहुंची।

Also Read-Sahebganj:मत्स्य संरक्षण के लिए सरकार के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी जरूरी: उपायुक्त

यहां पंचायत भवन में मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में चलंत लोक अदालत अका आयोजन किया गया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार ने ग्रामीणों को मुख्य रूप से नशा उन्मूलन बाल विवाह, महिला सशक्तिकरण, मानव तस्करी, बाल मजदूरी एवं घरेलू हिंसा स संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Also Read-Pakur: उपायुक्त ने की वज्रपात से बचने की अपील

इसके अलावा पीएलवी नवीन कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के पीएलवी इंतेखाब आलम ने किया। मौके पर वार्ड सदस्य समसुल अंसारी, प्रतिनिधि जयंत कुमार पीएलवी वासुदेव मनी नंदन कुमार, दिलीप यादव, गुलाम अंसारी, मंजूरी बीवी, जयसवाल मांझी, रामविलास महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Also Read-Banka: मोहर्रम पर्व को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?