Pakur: उपायुक्त ने की वज्रपात से बचने की अपील

उपायुक्त उपायुक्त ने की वज्रपात से बचने की अपील

#Pakurnews #Pakur #पाकुड़ #Jharkhand #Pakurdc 

पाकुड़

पिछले दिनों बारिश के दौरान पाकुड़ तथा आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात से हुई घटना को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को जिलेवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

उपायुक्त ने कहा है कि बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें। ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है।

Also Read-Pakur:अवैध क्रशर की जांच को ले टीम का गठन

लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं, तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे – ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है।

Also Read-Dumka: सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौ***#@त

बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है।
घरों में तड़ित चालक लगवाएं
बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें।
यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं

Also Read-Banka: मोहर्रम पर्व को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें।
किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं।
यदि जंगल में हैं तो बौने ;कम ऊंची पेड़ और घने पेड़ों के नीचे जाएं

Also Read-Dumka:सड़क हादसे में लाइन होटल के मालिक कि दर्दनाक मौ @@#त
गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं
नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें।
बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?