Banka: मोहर्रम पर्व को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
मोहर्रम पर्व को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
#Bankanews #Biharnews #Panjwaranews
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
मंगलवार को पंजवारा थाना परिसर में बाराहाट सीओ राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से ताजिया एवं जुलूस के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एवं
इसे भी पढ़ें _Banka:पंजवारा पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सबलपुर ,बेगपुर ,माराटीकर पंजवारा ,अमर बढ़ैत ,गोविंदपुर छोटी मोहानी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया।
इसे भी पढ़ें _Banka’:हत्याकांड के नामजद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस मौके पर पंजवारा मुखिया भोला पासवान, सरपंच मुकुंद दास, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान, रमेश मंडल, रामजी भगत, मो. शमशेर
इसे भी पढ़ें _Dumka:सड़क हादसे में लाइन होटल के मालिक कि दर्दनाक मौ @@#त
अंसारी, रामजी भगत प्रेमशंकर मांझी, अकरम अंसारी, मंजर आलम, शाकिब अंसारी अंसार अंसारी, रामेश्वर दास योगेंद्र दास सहित अन्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें _Dumka: मृतक के आश्रितों से जबरन रिश्वत लेने का आरोप