भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का योगदान एवं भूमिका पर मुफ्ती अब्दुल वहाब ने दिया सम्बोधन

भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का योगदान एवं भूमिका पर मुफ्ती अब्दुल वहाब ने दिया सम्बोधन

#स्मृति_ईरानी #सैयद_शाहनवाज_हुसैन

#MUFTI ABDUL WAHAB #NewDelhi #Biharnews #bjp #Biharbjp #Smritirani #pmo #Narendramodi #Sayyedshahnawazhussain

 

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीजेपी हेड ऑफिस हरियाणा में आयोजित हुआ l 

(National Vice President MUFTI ABDUL WAHAB)   ने भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का योगदान एवं भूमिका को विस्तार से अपने सम्बोधन में बताया । उन्होंने कहा कि भाजपा केभाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का योगदान एवं भूमिका पर मुफ्ती अब्दुल वहाब ने दिया सम्बोधन

साथ अल्पसंख्यक बड़ी संख्या में जुड़े हैं और पार्टी को मजबूत करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग जुडकर कार्य कर रहे हैं। (Mufti Abdul Wahab) ने कहा कि अल्पसंख्यकों के

हितों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। मुफ्ती अब्दुल वहाब (MUFTI ABDUL WAHAB) के सम्बोधन को शिविर में भरपूर सराहना मिली।

भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का योगदान एवं भूमिका पर मुफ्ती अब्दुल वहाब ने दिया सम्बोधन

इस प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। प्रशिक्षण शिविर में mufi Abdul Wahab के अलावा केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी बिहार के कैबिनेट मंत्री , सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद सैयद जफर इस्लाम, केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तर प्रदेश

भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का योगदान एवं भूमिका पर मुफ्ती अब्दुल वहाब ने दिया सम्बोधन

 के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राष्ट्रीय सहसंघठक वी सतीश, राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, भाजपा

Also Read_Godda:मध्य विद्यालय परसपानी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे पर छात्रों ने लगाया पैसे लेने का आरोप

 प्रवक्ता महाराष्ट्र श्वेता शालिनी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी डी. पुरन्देश्वरी, हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ आदि मौजूद रहे।

भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का योगदान एवं भूमिका पर मुफ्ती अब्दुल वहाब ने दिया सम्बोधन

शिविर के अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?