Dumka: मृतक के आश्रितों से जबरन रिश्वत लेने का आरोप

मृतक के आश्रितों से जबरन रिश्वत लेने का आरोप

#dumka #Dumka #दुमका  #DumkaDc #Dumkanews #Jharkhandnews #Hemantsoren

दुमका/रामगढ़

रामगढ़ प्रखंड के भातुडिया ए पंचायत अंतर्गत कुसुमड़ी गांव में 5 महिला आश्रितों से मुआवजा राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है।

Also Read-Godda:वार्ड 5 एवं 11 में चला पुस्तक दान अभियानगोड्डा

यह वह 5 महिलाएं हैं जिनके पति कि मौत हो गई है। जिनको सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना है। जिसमे  ₹65 हजार कि पहली किस्त कि राशि मृतक के आश्रितों के बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजा गया।

Video 👇 👇

आश्रित ने बताया कि राशि की जानकारी जैसे ही कसुमडी ग्राम की सहिया सोभा देवी को मिली वैसे ही पांचों मृतक के आश्रित से ₹40 हजार की माँग करने लगी । मृतक के आश्रित पकू बास्की – मृतक पति सीबू मरांडी, संजू मुर्मू मृतक पति परमई मरांडी, सूरजमुनि टुडू,मृतक पति सोमलाल मुर्मू,

Also Read_Dumka: कैम्प लगाकर बिजली बकायेदारो से कि गई वसूली

सूरजमुनि बास्की – मृतक पति शिवलाल मरांडी, उर्मिला देवी – मृतक पति कैलाश मांझी सभी ग्राम कुसुमडीह ने बताया कि ग्राम के सहिया शोभा देवी प्रत्येक आश्रितो से  ₹40हजार की मांग की है।

जिसमें बताया गया कि हस्ताक्षर कराने के लिए मुखिया वार्ड सदस्य ब्लॉक एवं रांची में भी पैसा देना पड़ता है। तब जाकर मुआवजा राशि पास होता है ,उसके बाद खाते में आता है।

आश्रितों के अनुसार सहिया शोभा देवी ने कहा है कि अगर ₹40 हजार नहीं दोगी तो तुम्हारे ऊपर एफ आई आर दर्ज करा देंगे। इस विषय में कुसुमडीह ग्राम के वार्ड पार्षद लालू मांझी से पूछने पर उन्हों बताया कि इसकी  कोई भी  जानकारी हमारे पास  नहीं है ।

Also Read-Dumka: भाजपाइयों ने कि कांग्रेस सांसद का पुतला दहन

इस विषय कि जब मुझे जानकारी हुई तब मैं सहिया शोभा देवी को बोला की आप पैसा क्यो मांग रही हैं तो वह बोली सभी को देना पड़ता है मैं बोला कि यह गलत है। शोभा देवी ने धमकी देते हुए कहा कि आपको जहां जाना है जाइए मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता हैं।  

         नोनीहाट से रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?