Dumka: कैम्प लगाकर बिजली बकायेदारो से कि गई वसूली
कैम्प लगाकर बिजली बकायेदारो से कि गई वसूली
गोपीकांदर संवाददाता।
गोपीकांदर प्रखण्ड पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास शुक्रवार को बिजली विभाग ने एक कैम्प लगाया। कैम्प में बिजली बकायेदारो से वसूली की गई।
Also Read-Dumka: भाजपाइयों ने कि कांग्रेस सांसद का पुतला दहन
आउटसोर्सिंग कर्मी निमाई मंडल ने बताया कि सभी बिजली उपभोक्ताओं से बिजली का बकाया वसूला गया। करीब 20 हजार रुपये की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इसी प्रकार का कैम्प लगाकर बिजली बिल वसूल रही है। इससे उपभोक्ताओं को कार्यकाल का चक्कर नहीं लगानी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें _Godda:मध्य विद्यालय परसपानी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे पर छात्रों ने लगाया पैसे लेने का आरोप
आगे भी इस प्रकार का कैम्प लगाया जाएगा। मौके पर ऊर्जा मित्र असरफ अली, लुक हांसदा, निकोलस टुडू आदि उपस्थित थें।