दवा के कमी के कारण, श्रद्धालु इलाज से वंचित
दवा के कमी के कारण, श्रद्धालु इलाज से वंचित
#Dumka #दुमका #नोनीहाट #Nonihat
दुमका।
नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों दवाइयां नहीं रहने के कारण डाक बम एवं बोल बम श्रद्धालुओं का इलाज बाधित।महाकुंभ श्रावण मेला के दूसरे सोमवारी को हुई सड़क दुर्घटना का इलाज भी सही ढंग से नहीं हो पाया।
Also Read-मारपीट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जब श्रद्धालु दुर्घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नोनीहाट पहुचे तो वहां की चिकित्सीय व्यवस्था की काफ़ी कमी महसूस कि गई ,कोई भी दवा वह एंटीबायोटिक हो या टिटनेस का सुई हो सभी बाजार से मंगा कर उपयोग में लाया जा रहा है।
वहीं एक ओर सरकार लाखों रुपए खर्च कर कावड़ियों श्रद्धालु को सुविधा उपलब्ध करा रही है। वोही एक ओर नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र मे दवा का अभाव दिखाई दे रहा है।
Also Read-तस्करी करने के उद्देश्य से छुपाए गए लकड़ी को वनरक्षी ने किया जब्त
इस विषय में पदस्थापित डॉक्टर शशि कुमार ने बताया कि स्टोर की चाबी उमा कुमारी के पास रहती है जिसके कारण हम स्टोर से दवा निकालने से वंचित रह जाते हैं।
27 जुलाई 2022 को समचार आज तक में नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कमी से इलाज प्रभावित की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
Also Read_Godda:मध्य विद्यालय परसपानी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे पर छात्रों ने लगाया पैसे लेने का आरोप
जिसमें एएनएम उमा कुमारी की ड्यूटी का समय गलती से सुबह 6:00 बजे से प्रकाशित हो गई थी। वह जानकारी के अभाव में दिया गया था। जबकि उनकी ड्यूटी दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक है।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट