बारिश नही होने से विधायक ने बुलाई आपात बैठक  किसानों को तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराना जरूरी- डॉ इरफान

बारिश नही होने से विधायक ने बुलाई आपात बैठक  किसानों को तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराना जरूरी- डॉ इरफान 

बारिश नही होने से विधायक ने बुलाई आपात बैठक

 किसानों को तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराना जरूरी- डॉ इरफान

#jamtaranews #drirfanansari #jharkhand #डॉक्टर_इरफान_अंसारी #जामताड़ा #jaamtara

 जामताड़ा

जामताड़ा में सूखे की भयावह स्थिति को देखते हुए मंगलवार को विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा ब्लॉक कार्यालय में स्थिति का आकलन और किसानों को मदद पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों संग आपात बैठक की।

डॉ. इरफान अंसारी में कहा कि इस वर्ष बारिश नही होने से जामताड़ा में चारो ओर त्राहिमाम की स्थिति है। फसल लगाना तो दूर किसान अबतक बिहन तक नही कर पाए हैं। स्थिति और भी बद से बद्तर होती जा रही है।

किसान भाई पानी की कमी के कारण खेती नही कर पा रहे हैं। उनका वर्तमान और भविष्य अंधकारमय हो गया है। ऐसे वक्त में उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने की आवश्यकता है।

इसी को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है। पदाधिकारियों को स्थिति का जायजा लेकर केंद्र और राज्य सरकार को अवगत कराने का निर्देश दिया है ताकि किसानों को जल्द से जल्द मदद मिल पाए।बारिश नही होने से विधायक ने बुलाई आपात बैठक  किसानों को तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराना जरूरी- डॉ इरफान

मैं राज्य सरकार को किसानों की दयनीय स्थिति से अवगत कराकर उनके लिए राहत पैकेज लाऊंगा।

व्यक्तिगत रूप से भी मेरे द्वारा किसान भाईयों को जो भी मदद हो पाएगा, मैं करूंगा।

 

मोदी जी बड़े दयालु व्यक्ति हैं उन्होंने बड़े-बड़े पूंजीपतियों को अरबों रुपए की राहत दी है। मैं उनसे आग्रह करता हूँ कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों के किसान भाईयों को अविलंब ₹10-10 लाख देकर उन्हें राहत पहुंचाए। हमारे अन्नदाता उन्हें बहुत दुआ देंगे।

बारिश नही होने से विधायक ने बुलाई आपात बैठक  किसानों को तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराना जरूरी- डॉ इरफान

बारिश नही होने से मायूस किसानों ने कहा कि हमारा गुजारा कठिन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?