दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर मारुती सुजूकी एस्प्रेसो कार ने एक डाक बम को मारा धक्का
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर मारुती सुजूकी एस्प्रेसो कार ने एक कंवरिया बम को मारा धक्का
#Dumka #Roadaccident
दुमका।
दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बासुकीनाथ मोड़ के नजदीक डाक बम कि सेवा कर रहे मारुति सुजुकी एक्सप्रेस (BR10AE2945) को तेज रफ्तार मारुति वैन ने धक्का मार दिया। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार व्यक्ति बासुकीनाथ से पूजा कर के अपने घर सनहौला(बिहार) जा रहे थे।
वोही यह वैन बासुकीनाथ की ओर जा रहे डाक बम और सेवा करने वाले जत्था के कार को भी जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गई। भागने केे क्रम मेंं मारुति वैन ने बासुकीनाथ मोड़ के पास एक डाक बम एवं उनके सेवा सहयोगी करने वाले बम जो की बाइक मे सवार थे को भी धक्का मार दिया, धक्का लगने से बाइक सवार वक्ति सड़क पर ही गीर गया।
,ग्रामीणों की मदद से कार को पकड़ा गया बताते चलें कि कार चालक नशे में धुत था। सावन के सोमवार होने के कारण डाक बम एवं उनके सहयोगी की काफी भीड़ थी जिससे गाड़ी भागने में असफल रहा। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया गया।
उधर घटना की जानकारी जैसे हँसडीहा थाना को मिली, हँसडीहा पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कार तथा ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर थाना चली गई | समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट