नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ के पास ऑटो पलटने से 7 व्यक्ति घायल

नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ के पास ऑटो पलटने से 7 व्यक्ति घायल

नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ के पास ऑटो पलटने से 7 व्यक्ति घायल

#Dumka #Roadaccident #

दुमका।

बासुकीनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ मोड़ के समीप ऑटो में अज्ञात ट्रैक्टर सट जाने से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो बीच सड़क पर पलट गई।

मिली जानकारी के अनुसार ऑटो नोनीहाट से सवारी लेकर कोरडीहा जा रही थी, की अचानक एक अज्ञात ट्रैक्टर जो की बासुकीनाथ की और से नोनीहाट की और आ रही थी।

नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ के पास ऑटो पलटने से 7 व्यक्ति घायल

 बासुकीनाथ मोड़ के पास ट्रैक्टर ऑटो में सट जाने से ऑटो चालक ऑटो पर से नियंत्रण खो गया जिससे  ऑटो बीच सड़क में पलट गई।

टेंपो में 7 व्यक्ति सवार थे जिसमें देवीमय मुर्मू के पैर में चोट लगी,रानी मुर्मू जिनके सर में चोट लगी मतला मरांडी नाक में चोट एवं आँख के ऊपर चोट, बिटिया मरांडी सर में चोट एवं और व्यक्तियों को हल्की फुल्की चोट लगी है।

नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ के पास ऑटो पलटने से 7 व्यक्ति घायल

ऑटो सवार सभी व्यक्ति रामगढ़ प्रखंड के गरडीह गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो  पूजा करने के लिए कोरडीहा जा रहे थेे

दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर मारुती सुजूकी एस्प्रेसो कार ने एक कंवरिया बम को मारा धक्का 

पत्रकारों की मदद से घायल सभी व्यक्तियों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोनीहाट ले जाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ के पास ऑटो पलटने से 7 व्यक्ति घायल

वही ऑटो सवार व्यक्तियों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में धुत रहने के कारण घटना घटी। प्रशासन ऑटो चालक और ऑटो को अपने कब्जे मे ले लिया।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?