विधायक ने बूढ़ा बूढ़ी थान का किया शिलान्यास
विधायक ने बूढ़ा बूढ़ी थान का किया शिलान्यास
जामताड़ा को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा -डॉ इरफ़ान अंसार
#drirfanansari #jamtara #jharkhand
जामताड़ा
शनिवार को जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने जामताड़ा के पलटा आदिवासी टोला में आयोजित विशाल आदिवासी महासम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा एक मात्र उद्देश्य है। मैं सड़क से लेकर सदन तक आपकी रक्षा कर रहा हूं।
ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि बारिश नहीं होने हम किसान लोग सड़क पर आ गए हैं। हमारे बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है ऐसा ना हो कि हम लोग भूख से मर जाएं।
आदिवासी महासम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग जुटे और कहा कि हम सब विधायक डॉ. इरफान अंसारी के साथ हैं। इरफान अंसारी जहां जाएंगे हम सब उनके साथ जाएंगे.. कदम से कदम चलने का दिया भरोसा।
ग्रामीणों ने कहा कि आपके विधायक बनने से हम सब अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। आपका चेहरा देखकर हमारा विकास ऐसे ही हो जाता है। आप एक दयालु और कर्मशील
योद्धा है। आपके अंदर दया-करुणा है। आप विकास करते हैं किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं।
मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और विधायक की प्रशंसा कर रहे थे।
इस अवसर पर विधायक ने बूढ़ा बूढ़ी स्थान का शिलान्यास कर लोगों की पुरानी मांग को पूरा किया।
आदिवासी समाज ने विधायक जी का आदिवासी परंपरागत तरीके से स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुखिया प्रमिला मुर्मू, निर्मल, मदन मुर्मू, सुबोध हांसदा, रामलाल मुर्मू, चांद , सुनील, मनोज हांसदा एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।