जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी 

जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी

उनके बताए मार्गों पर चलने को लिया गया संकल्प

#Godda #GoddaNews #Jharkhandnews

 गोड्डा

साहस और वीरता के पर्यायअमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और क्रांतिकारी एवं समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की जयंती राष्ट्रीय विभूति मंच के तत्वाधान में पोस्ट ऑफिस चौक स्थित स्मारक स्थल पर मनाई गई यहां उपस्थित सभी सदस्यों ने इन दोनों विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

चंद्रशेखर आजाद अक्सर कहा करते थे कि 

दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे।

 

आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे।

और इस प्रण को उन्होंने अपने जीते जी निभाया। आजाद जैसे मातृभूमि के दीवाने बहुत कम ही मिला करते हैं।

बाल गंगाधर तिलक ने कहा था स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे।

बाल गंगाधर तिलक जैसे स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने पूरे देश को तिरंगे के खातिर एकजुट किया, वह महान देशभक्त थे।

आजादी के 75 में वर्ष में पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है मंच सचिव राजेश झा ने देश के स्वाभिमान, सम्मान और आजादी का प्रतीक तिरंगे झंडे को 13 से 15 अगस्त के बीच सभी लोगों से फहराने की अपील की।

 

कार्यक्रम में डॉ श्यामा कांत झा पूर्व प्राचार्य गोड्डा कॉलेज, अजीत कुमार सिंह, माधव चंद्र चौधरी, अतुल दुबे, सर्वजीत झा, मोहम्मद अफरोज , संजीव टेकरी वाल, निरंजन सिंह, पवन झा, सुरजीत झा, शिवराम जयसवाल, राम नरेश यादव, नरेंद्र मिश्रा, निखिल झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?