खाघ आपूर्ति में गङबङी के लिए अधिकारी जिम्मेदार- चौधरी
खाघ आपूर्ति में गङबङी के लिए अधिकारी जिम्मेदार- चौधरी
रांची
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी गरीबों तक उनके हक का अनाज पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं। इसीलिए तो प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर वे व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
बुधवार को श्री चौधरी मेदिनीनगर में थे। इनका कहना है कि झारखंड में खाद्य सुरक्षा के रास्ते में आपूर्ति के प्रबंधन पर व्याप्त भ्रष्टाचार से सरकार चिंतित है।
श्री चौधरी ने पलामू जिले के तीन दिवसीय प्रवास के बाद कहा कि उनके दौरे का मकसद सर्व साधारण को खाद्यान्न की उपलब्धता को समझने के लिए था । इस दौरे में आयोग की सदस्य शबनम परवीन भी साथ थी ।
उन्होंने बताया कि पलामू ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों से सरकारी राशन की दुकानों से प्रति यूनिट आधा किलोग्राम अनाज काट कर कार्डधारियों को दिए जाने की शिकायत मिली है और इसे दुरुस्त करने के लिए मुखिया एवं वार्ड पार्षद को निगरानी रखने के लिए अधिकृत किया है ।
चौधरी ने बताया कि सरकारी राशन दुकानों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण अधिकारी नहीं करते हैं और यह परस्पर मिलीभगत से है जो भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है ।
उन्होंने बताया कि खाघ सुरक्षा अधिनियम को और अधिक सशक्त बनाने जाने की जरूरत है, फिलहाल आयोग सिर्फ अनुशंसा और खामियों को दूर करने और उच्चाधिकारियों एवं सरकार से आग्रह कर सकती है ।
उन्होंने जानकारी दी कि वह एवं शबनम पलामू जिले में पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों से सार्वजनिक रुप से मुलाकात कर खाघ सुरक्षा की असलियत को जाना- समझा है और वह इसकी विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगे ।