नोनीहाट पुराना बाजार में गंदे नाले का पानी सड़क पर बहने से हो रही है कांवरिया बम को परेशानी
नोनीहाट पुराना बाजार में गंदे नाले का पानी सड़क पर बहने से हो रही है कांवरिया बम को परेशानी
#दुमकखबर #dumkanews #Nonihatdumka
दुमका। नोनीहाट
सावन की पहली सोमवारी बीत जाने के बाद भी जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत का पुराना बाजार मुहल्ले में नालियों का गंदे पानी सड़क पर बह रहा है।
जो डाक बम,कांवरिया बम एवं राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।उसी गंदे नाली पानी के ऊपर से गुजरने के लिए श्रद्धालु एवं राहगीरों को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे कि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है।
आम जन जीवन में पुराने बाजार नीचे मोहल्ले के जितने भी राहगीर एवं श्रद्धालु नोनीहाट पुराना दुर्गा मंदिर आने वाले सभी उसी गंदे नाले पानी के ऊपर से वर्षो से गुजर रहे हैं।
जहां सरकार एक और करोड़ों रुपए खर्च कर श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध करा रही है वही दूसरी ओर इन गंदे नाली के पानी के ऊपर से श्रद्धालुओं को गुजारना पड़ रहा है | नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट