नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ से पटराबांध तक नहीं जल रहा स्ट्रीट लाइट कांवरिया बम एवं राहगीर को हो रही कठिनाई
नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ से पटराबांध तक नहीं जल रहा स्ट्रीट लाइट कांवरिया बम एवं राहगीर को हो रही कठिनाई
#Dumka #dumkanews ##jharkhand
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट दुमका भागलपुर मुख्य पथ पर नोनीहाट बासुकी नाथ मोड़ के समीप से नोनीहाट पंडराबांध तक स्ट्रीट लाईट सफेद हांथी बनकर रह गई है।
सरकार द्वारा कांवरिया बम को बेहतर रोशनी प्रदान करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी विभाग इसे कभी ना जला पाई है।
नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ से पंडरा बांध तक नही जल पाई (Street ight) स्ट्रीट लाइट।
चल रहे सावन के महीने में कांवरिया इसी पथ से पैदल भागलपुर से जल उठा कर बासुकीनाथ जल चढ़ाने के लिए आते है। परंतु लाइट नहीं जलने से कांवरिया बम विवश हो गया है और अंधकार में चलने में मजबूर है।
जहां एक और कांवरियो को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। वहीं पदाधिकारियों कि उदाशिनता से विभाग नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ से पंडराबांध तक स्टेट लाइट जलाना में नाकामयाब होता दिख रहा है।
वही जनप्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य बीना देवी स्ट्रीट लाइट और बाजार में लगी बिजली पोल में जो लाइट मुखिया फंड के द्वारा लगाई गई है। उसे भी चालू कराने हेतु दुमका उपायुक्त दिनांक 30 जून को पत्र द्वारा अवगत कराया था।
लेकिन अभी तक दुमका उपायुक्त महोदय ने सावन के सोमवारी पार हो जाने के बावजूद भी कोई सुध अभी तक नहीं लिया। नोनीहाट से रमेश कुमार की रिपोर्ट