वनविभाग टीम के द्वारा लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई तेज
रिर्पोट _पंकज कुमार मंडल
गोपीकांदर संवाददाता।
काठीकुंड-गोपीकांदर वनविभाग टीम के द्वारा लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई तेज हो गई है इसी के तहत सोमवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में वन रक्षि दल- बल टीम के द्वारा गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मुहालो के समीप
दुमका-पाकुड़िया मुख्य मार्ग पर तीन मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से परिचालन कर (सखुआ) साल की 7 बोटा लकड़ी को जब्त किया है।
हालांकि मोटरसाइकिल और लकड़ी को छोड़ लकड़ी माफिया भागने में सफल रहा। इधर काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़ाचापुड़िया पंचायत के पुसालडीह और ऊपर बसकिया गांव के जंगल किनारे से
वीडियो देखने के लिए
सखुआ (साल) की 21 बोटा लकड़ी को जब्त किया गया। जब्त लकड़ियों को टैक्टर के माध्यम से काठीकुंड वन परिसर कार्यलय लाया गया।
वन विभाग की इस प्रकार की कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मौके पर सांकेत कश्चयप, अरविंद हांसदा, बबलू टुडू, सुमित कुमार, आदि वनरक्षि कर्मी शामिल थें।