स्टोन चिप्स के अवैध परिवहन मामले में नपे ओपी प्रभारी, चिरंजीत बने नए प्रभारी
स्टोन चिप्स के अवैध परिवहन मामले में नपे ओपी प्रभारी, चिरंजीत बने नए प्रभारी
———- उपायुक्त के पत्र के आधार पर एसपी ने किया निलंबित
#Sahebganjnews #jharkhandnews
साहिबगंज: नाव के माध्यम से अवैध स्टोन चिप्स की ढुलाई करवाने में सहयोग करने के आरोप में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार को जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने निलंबित कर दिया है।
यह निलंबन जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव के द्वारा एसपी को लिखे गए पत्र के आधार पर की गई है। दरअसल बीते 15 जुलाई को उपायुक्त रामनिवास यादव ने ओपी क्षेत्र अंतर्गत मदनशाही घाट पर चुपचाप छापेमारी की थी।
इस क्रम में वहां से काफी मात्रा में स्टोन चिप्स जब्त करते हुए मामले में 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
स्टोन चिप्स की अवैध अवैध कारोबार में मदन साही घाट पर तैनात चौकीदार की भूमिका सामने आयी थी। इस अवैध कारोबार को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया और ओपी प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
क्योंकि यह इलाका जिरवा बाड़ी ओपी क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर था। इसके आलोक में एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि निलंबित सुनील कुमार की जगह पुलिस अवर निरीक्षक चिरंजीत प्रसाद को ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है।
वे फिलहाल नगर थाने में जेएसआई के पद पर पदस्थापित थे। इससे पूर्व वे राजमहल थाने में भी बताओ थाना प्रभारी रह चुके हैं।