पहली सोमवारी को मोतीझरना में उमड़ी भीड़, उपायुक्त ने किया मेले का शुभारंभ
पहली सोमवारी को मोतीझरना में उमड़ी भीड़, उपायुक्त ने किया मेले का शुभारंभ
——– पूजा अर्चना को लेकर झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं श्रद्धालु
#jharkhandnews #Sahibganjnews
साहिबगंज: श्रावण माह में मोती झरना महाराजपुर में लगने वाले मेले के मद्देनजर प्रथम सोमवार के अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने फीता काटने के बाद नारियल फोड़ कर इसका उद्घाटन किया।
इस दौरान उपायुक्त एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी ने मोतीझरना स्थित शिव मंदिर में बाबा पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना संपन्न भी की। सावन के महीने में मोती झरना शिव मंदिर का विशेष महत्व है।
यहां सावन की प्रथम सोमवारी को कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कांवरिया जलाभिषेक और पूजा करने पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां भक्तों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं भी की हैं।
पूजा अर्चना के बाद उपायुक्त ने श्रद्धालुओं, भक्तों, कावरियों एवं आम नागरिकों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दी। साथ ही पूजा सामिति को मेले का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों एवं
श्रद्धालुओं का स्वागत है एवं उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन अपनी ओर से श्रद्धालुओंकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। वही मौके पर मौजूद राजमल एसडीओ रोशन कुमार साह ने भी पूजा अर्चना की।
साथ ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी, संबंधित गांव की मुखिया, जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य, श्रद्धालु आदि उपस्थित थे।