सर्वजन पेंशन का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को मिले -डीसी
सर्वजन पेंशन का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को मिले -डीसी
गोड्डा
शनिवार को पांडूबथान स्थित समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा सर्वजन पेंशन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई ।
बैठक में सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू के साथ विचार विमर्श कर सर्वजन पेंशन से संबंधित जानकारियां प्राप्त की गई।
बैठक में सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना सर्वजन पेंशन योजना से प्रत्येक योग्य लाभुकों को लाभ मिले, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन प्राप्त करने एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाएं ताकि योग्य लाभुकों को सरकार की इस योजना का समुचित लाभ मिल सके।
सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू के द्वारा उपायुक्त ने बारी बारी से सभी प्रखंड एवं अंचल क्षेत्र मे सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभुकों की जानकारी ली।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को निर्देश दिए गए कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित कर विशेष कैंप आयोजित कर सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत आने वाले शत् प्रतिशत लाभुकों को योजना से जोड़कर लाभ प्रदान किए जाए।
उन्होंने कहा ऐसे पंचायत या वार्ड जिसमे लाभुकों की संख्या कम है वहां पर डोर टू डोर अभियान चला कर आवेदन प्राप्त करें ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड अथवा बीपीएल परिवार के सदस्य बनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।अब वोटर आईडी कार्ड से इसका लाभ मिल सकेगा।
इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें इस दिशा में कार्य करें। सर्वजन पेंशन योजना राज्य सरकार द्वारा आप लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है इसका बेहतर लाभ उठाएं।
सर्वजन पेंशन योजना के तहत वित्तीय सहायता के रूप में सभी लाभुकों को 1000 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी।
वहीं सरकारी नौकरी में नियोजित परिवार को छोड़कर अन्य आदिम जनजाति परिवार के वयस्क विवाहित महिला को पूर्व की भांति मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना का लाभ मिलता रहेगा।
ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी को आवेदन समर्पित करें।
इन्हें मिलना है सर्वजन पेंशन योजना का लाभ
60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्ध,
18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की निराश्रित महिला,05 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिव्यांग एड्स पीड़ित महिला व पुरुष।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानिया,सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।