स्थानीय विधायक सा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ओ पी के निरीक्षण

स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ओ पी के लिए कि जगह का निरीक्षण

स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ओ पी के लिए कि जगह का निरीक्षण

#Dumkanews #jharkhandnews #badalpatrlekh

Dumka

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में ओ पी मांग को लेकर कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार ओपी की मांग की थी पूर्व से ओपी की मांग को देखते हुए कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख ने बुधवार को DIG सुदर्शन मंडल के साथ ले कर ओपी हेतु जगह निरक्षण करने नोनीहाट डाक बंगला पहुचे।

स्थानीय विधायक सा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ओ पी के निरीक्षण

श्री पत्रलेख स्थानीय ग्रामीणों से  वार्ता की स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी यहां ओपी हुआ करता था जो बाद उसे हटा लिया गया। ऐसा ना हो कि पूर्व की तरह यह ओपी हटा दििया जाय।

स्थानीय विधायक सा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ओ पी के निरीक्षण

कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक वादल पत्रलेख डीआईजी सुदर्शन ठाकुर को बताया कि यह जगह ओपी के लिए ठीक है अता आप प्रस्ताव बनाइए मैं उसमें अनुमोदन में कर दूंगा। ओपी हो जाने से नोनीहाट मैं चोरी नहीं होने का आसार खत्मम हो  जाएगा।

मौके पर हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्टअमन नोनीहाट के मुखिया संगीत देवी , उपमुखिया पति अनुज कुमार कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण प्रकाश सौरव यादव टीम बादल के सदस्य गण सत्यनारायण यादव , प्रकाश यादव , बालदेव तांती , एवं नोनीहाट के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?