दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में एक की मौ##त
दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में एक की मौ##त
दुमका।
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराबांध के पास बीते मंगलवार देर रात एक बाइक सवार व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन के द्वारा पीछे से टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेघलाल महतो(26) जो खसिया गांव निवासी बताया जा रहा है, वह कुछ काम के लिए नोनीहाट बाजार आए थे उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी चाची का एक्सीडेंट खसिया गांव के पास हो गया है।
उसे देखने के लिए नोनीहाट से वापसी खसिया गांव जाने के क्रम में पटराबांध के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मारी और मेघलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से इलाज के लिए फुलो झनों मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया गया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजनों ने वापस अपने गांव खासिया ले आये। जिसके बाद रात्रि के 10:00 बजे के करीब आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के मद्देनजर दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर शेखर सुमन, थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, उत्तम पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद जाम मुक्त कराया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा तत्काल मदद के लिए ₹10000 नगद राशि दिया गया और आश्वासन दिया कि आगे की प्रक्रिया पूरा करने पर ₹200000 की मुआवजा दिया जाएगा। इस घटना से खासिय गांव में मातम पसरा।
मृतक मेघलाल महतो अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी काजल दो छोटे बच्चे सूरज कुमार (9), आदर्श कुमार (7) और अपने बूढ़े माता को छोड़कर चले गए। मेघलाल अपने परिवार को चलाने वाला एकमात्र व्यक्ति था,जो अपने परिवार का भरण पोषण किसी प्रकार करता था।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट