सेवानिवृत्त शिक्षक की मौ##त, शोक में डूबा पूरा गांव

सेवानिवृत्त शिक्षक की मौ##त, शोक में डूबा पूरा गांव

दुमका।

सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षक जगरनाथ राय ( )का ऑक्सीमक निधन 3 जुलाई रविवार को शाम 7:00 बजे हो गया। वे रामगढ़ प्रखंड के भतूड़ीया ए पंचायत के भादवा री गांव के रहने वाले थे ।

उनके निधन से नोनीहाट की आस पड़ोस में काफी क्षति पहुंची है ।जगन्नाथ राय अपने जीवन काल मैं 40 वर्षों से अधिक अपनी सेवा बतौर एक आदर्श शिक्षक रूप में निभाया। शिक्षा सेवा में अपना सर्वोत्तम योगदान दिया

 सेवानिवृत्त होने के बाद वे समाज के लिए समर्पित थे।सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने गांव की गरीब बच्चों को को भी निशुल्क ट्यूशन देकर उसे अग्रसर शिक्षा की ओर बढ़ाने का काम किया था।

उनके द्वारा पढ़ाई गए कई छात्र छात्रा आज भी प्रशासनिक सेवा, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील इत्यादि बड़े-बड़े सरकारी पद पर कार्यरत हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद अपने समाज और दूसरों के लिए समर्पित होने वाले लोगों में उनकी गिनती गिनी जाती थी ।उनके के निधन के बाद एक युग का अंत हो गया। समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?