जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत में उप मुखिया जीवन मंडल ने सभी स्कूलों का किया भ्रमण

जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत में उप मुखिया जीवन मंडल ने सभी स्कूलों का किया भ्रमण

दुमका।

जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत भ्रमण के दौरान उप मुखिया जीवन मंडल ने सभी स्कूलों का दौरा किया जिसमें मुखिया फंड 15वें वित्त आयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैरो में 15वें वित्त आयोग से पुस्तकालय का सामान निरीक्षण के दौरान पाया गया कुर्सी 20 पीस अलमीरा 2 दो पीस पर्दा 4 चार पीस कारपेट मिला।

Deputy Mukhiya Jeevan Mandal visited all the schools in Bhalki Panchayat of Jarmundi block

जिसमे  1 लाख 49 हजार की लागत से यह पुस्तकालय का राशि निकासी किया गया है भिंडर के द्वारा लेकिन निरीक्षण के दौरान मनचाहा सामान नहीं मिला।

दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ मैं भी निरीक्षण के दौरान यही सामान मिला प्रधानाध्यापक अंसार आलम से बात करने पर   बताया यही समान भेनडर‌‌ द्वारा लाया गया है।

दूसरी तरफ मध्य विद्यालय महुआ के प्रधानाध्यापक तपन कुमार दास ने भी यही बताया मौके पर दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे ।समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?