नोनीहाट ठाकुरबाड़ी से निकाला गया रथ यात्रा
नोनीहाट ठाकुरबाड़ी से निकाला गया रथ यात्रा
दुमका।
नोनीहाट ठाकुरबाड़ी से भगवान जगरनाथ बहन सुभदरा और बडे भाई बलभदर के परतिमा से युकत रथ शुक्रवार ठाकुरबाडी से नोनीहाट के सभी गली मोहल्ले मैं भरमण के लिए निकला।
इस मौके पर रथ को खिंचने के लिए युवकों संग बच्चों की टोली लगी थी। हांथी घोड़ा पालकी जय कनहैया लाल की नारेबाजी के साथ जयकारे लगा रहे थे।
नगर भरमण पर निकले रथ का दर्शन को घर घर से निकल हाथ जोड प्रणाम किया एवं अपने कुशल मंगल की कामना किया।
पंडित सूरज मिश्र ने नोनीहाट मे रथयात्रा की परंपरा सैकडो वर्ष पुराना बताते हुए कहा कि जगत नियंता भगवान जगरनाथ के पूजन का विशेष दिवस है। समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट