ठाकुर बारी मंदिर 5 दिनों से चल रहे लक्ष्मी नारायण मंदिर की मूर्ति की गई स्थापना
ठाकुर बारी मंदिर 5 दिनों से चल रहे लक्ष्मी नारायण मंदिर की मूर्ति की गई स्थापना
Dumka News, Jharkhand News
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के ठाकुरबाड़ी मंदिर में कलश यात्रा तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर का सोमवार को प्राण प्रतिष्ठान हुआ। धोबी नदी घाट में जजमान बने सुरेश हिम्मत सिंह का एवं पुरोहित राज कुमार झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण उच्चारण तथा गाजे वाजे के साथ शोभा कलश यात्रा निकाला गया।
251 महिला तथा कुवांरी कन्याओं धोबी नदी घाट से कलश में जल उठा कर नोनीहाट नया बाजार मोहल्ला होते हुए ठाकुरबाड़ी मंदिर में स्थापित कराया गया।
आज शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर का मूर्ति के स्थापित करने से पहले नोनीहाट से सभी गली मोहल्ले में भगवान लक्ष्मी नारायण मूर्ति आगे आगे चले थे पीछे पीछे गाजे बाजे के साथ
भक्त झूम रहे बाद में भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ति को ठाकुरबाड़ी में मंदिर के पास स्थापित कर दिया गया।
उसके उपरांत भोज भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रसाद का वितरण किया गया। समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट