प्राथमिक विद्यालय में बरामदे पर गिरने से छात्रा की मौ@@#त
प्राथमिक विद्यालय में बरामदे पर गिरने से छात्रा की मौ@@#त
ब्रजेश राठौर
पंजवारा / बांका
धोरैया प्रखण्ड के रणगांव पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय किशलकोल में गुरुवार को बरामदे पर गिरने से एक छह वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।मृतका की पहचान किशलकोल गांव के सोनू यादव की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है।
जो विद्यालय के कक्षा एक की छात्रा थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज भारती ने बताया कि छात्रा अपने छोटे भाई के साथ विद्यालय आई थी औऱ छात्रा के माता पिता विद्यालय उसके भाई को घर ले जाने आये थे,जिसकी तबियत थोड़ी खराब थी।
छात्रा की माता उसके भाई को लेकर वर्ग से निकली ही थी कि पीछे से पूजा भी अचानक ही घर जाने के निकल गई। और वह विद्यालय के बरामदे पर बैठे कुत्ते पर पैर चले जाने से गिर कर अचेत हो गई।आनन फानन में उसे उसके परिजन घर ले गए।
लेकिन छह वर्षीय पूजा की सांसें रुक चुकी थी। वहीं इस खबर से गांव में मातम पसर गया।विद्यालय में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई