अभिभावकों के शिकायत पर मुखिया ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
अभिभावकों के शिकायत पर मुखिया ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
On the complaint of the parents, the chief did a surprise inspection of the school
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका।
सरैयाहाट प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मिर्जापुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे लकड़बांक पंचायत की मुखिया मोरीनीला बास्की ।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कौशल्या कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 402 है। विद्यालय में कक्षा प्रथम से पंचम तक 151 छात्र हैं तथा कक्षा 6 से 8 तक 111 छात्र हैं ।
जिला कार्यालय से त्रुटिवश 111 छात्रों के स्थान पर सिर्फ 11 छात्र का 80% कुकिंग कॉस्ट राशि विद्यालय को भेजा गया था।
जिसका वितरण विद्यालय के छात्रों के बीच कर दिया गया है। तथा जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुमका को आवेदन देकर गलती में सुधार कर पुनः शेष राशि आवंटित करने की मांग की गई है।
वही प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक की कमी है।जिसके कारण बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है इस विद्यालय में तीन शिक्षिका और एक शिक्षक है।
निरीक्षण के दौरान लकड़बांक की मुखिया मोरीनीला बास्की ने बताया कि मध्यान भोजन में थोड़ी सुधार की आवश्यकता है |