मेहशपुर में भव्य काली मंदिर निर्माण को लेकर प्रबंधन समिति गठित  

मेहशपुर में भव्य काली मंदिर निर्माण को लेकर प्रबंधन समिति गठित

Management committee constituted for construction of grand Kali temple in Mehshpur

गोड्डा ।

भव्य काली मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक वरिष्ठ नागरिक हेमकांत झा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से मां काली मंदिर निर्माण प्रबंधन समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें समिति के दो इकाई एक्सक्यूटिव बाडी (निर्णायक शक्ति इसी में निहित होगी )एवं डायरेक्टिव बाडी ( निर्देशात्मक सलाहकारी बाडी होगी जिसकी सलाह प्रभावी होगी) का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

एक्सक्यूटिव बाडी में विवेकानंद झा को अध्यक्ष, संतोष झा को सचिव, विभाकर झा को उपाध्यक्ष,दिलीप झा को कोषाध्यक्ष, अजय कुमार झा उप सचिव एवं उमेश झा व सुधाकर चौधरी को सदस्य बनाया गया है।

इसी प्रकार डायरेक्टिव बाडी के लिए उषा झा (पति – स्व. अमलेन्दु झा), राजीव रंजन झा (सीए), सिकेश झा (अधिवक्ता आयकर), राकेश झा (लाली),डा. शिशिर कुमार सिंह (बीडीओ), मनीष आनंद, संजीव आनंद, विजय साह , यश इंटरप्राइजेज, रघुवंश झा, परिमल झा, शशिकर झा, डा.डिंपलझा (मनिन्द्र झा),राकेश ठाकुर, अजय कुमार चौधरी, ललन कुमार झा एवं राजेश झा को शामिल किया गया है।

इसके अलावा निगरानी समिति का गठन किया गया। इसमें निशाकर झा (झबली),रमण कांत झा, अजय कुमार चौधरी, रत्नदीप राही, नीलेश कुमार झा, धर्मन्द्र झा, जटाशंकर झा, विवेक कश्यम, रीतेश कुमार झा (छोटू), सुभाष कुमार झा एवं कुंतेश कुमार झा को शामिल किया गया है।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि मां काली निर्माण प्रबंधन समिति के नाम से बैंक में एक खाता 15 दिनों के अंदर खुलवाया जाय जिसका संचालन अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष संयुक्त रूप से करेंगे। बैठक में सुधाकर चौधरी, जटाशंकर झा, रमणकांत झा, हेमकांतझा, ताराकांत मिश्र, अमित कुमार झा, अर्जुन झा, शशि शेखर झा, जनरंजन मिश्र, अखिल कुमार झा, दिलीप कुमार झा, संतोष कुमार झा, विक्रम झा, सुभाष चंद्र झा सहित दर्जनोंं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?