सुप्रसिद्ध सुखजोड़ा नागमेला का पूजा हुआ आरंभ
सुप्रसिद्ध सुखजोड़ा नागमेला का पूजा हुआ आरंभ
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका।
सुप्रसिद्ध सुखजोरा नाग बाबा का वार्षिक 15 दिवसीय पूजन समारोह का बुधवार को पनढार अनुष्ठान से आरंभ हो गया है। पुरोहित पंडित प्रेम कांत झा के सुपुत्र ने यजमान बने पंडा राजेंद्र मांझी को विधि विधान से दोनों मंडप पर हवन कराया।
इसके उपरांत स्थानीय सभी ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मालूम हो कि पंडा राजेंद्र मांझी बीते दिनों से संयम पालन कर रहे थे।
नाग बाबा का भंडार होने से साथ ही पूरे हंडवा एस्टेट क्षेत्र में बली अगले 15 दिन तक बंद रहेगा। बुधवार को मिट्टी खुदाई का कार्यक्रम बंद रहेगा मान्यता है कि प्रथम दिन जो व्यक्ति नाथधाम जाकर दर्शन पूजन करेगा उसे अगले 15 दिनों तक हर रोज नाग बाबा मंदिर में हाजिरी लगानी होगी।
वार्षिक पूजन के तहत 8 दिनों में अठवार का मेला और 15 दिनों में तक पूजन के उपरांत 16 दिन विशाल मेला लगता है और बलि पड़ता है बाबा का नीर ग्रहण करने वाले पर विश का दमन हो जाता है। ऐसी विश्वास और आस्था से सभी हिंदू मुस्लिम सफाहोड श्रद्धा पूर्वक पूजन करते हैं।