टायर लोड ट्रक पलटने से बाल-बाल बचे चालक और उपचालक

टायर लोड ट्रक पलटने से बाल-बाल बचे चालक और उपचालक*

 

रिपोर्ट _रमेश कुमार

दुमका/नोनीहाट

दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर गोजाम्बा यात्री शेड के समीप टायर लोड ट्रक पलटने से बाल-बाल बचे चालक एवं उपचालक। 

घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक दुमका की ओर से काफी रफ्तार में हंसडीहा की ओर जा रहा था।

अचानक गोजाम्बा यात्री शेड के समीप ट्रक अपनी विपरीत दिशा में जाकर एक पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रक पलट गया और ट्रक मैं सारा लोड टायर बिखर गया। जिसके बाद आने-जाने वाले राहगीरों  बिखरे टायर को लूटने लगे।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चालक के शराब के नशे में धुत रहने के कारण घटना घटी है। ट्रक का उप चालक ने बताया कि ट्रक में बाइक, कार, ट्रक आदि का टायर लोड था।

जो कोलकाता से लोड कर भागलपुर अन लोड करने जा रहे थे। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व सहेजना के समीप घटना घटी थी।

उस घटना में भी चालक शराब के नशे में धुत था। इस तरह का घटना घटने का सिर्फ एक ही कारण है की दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर अमरपुर में खुलेआम देसी शराब बिकने का नतीजा है।

स्थानीय प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

उधर घटना की जानकारी जैसे ही रामगढ़ थाना को मिली, रामगढ़ पुलिस स्थल पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से ट्रक को खड़ा कराया तथा ट्रक और बचे टायरों को अपने कब्जे में ले लिया | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?