सदर अस्पताल के समीप विधायक ने वाटर एटीएम का किया उद्घाटन
सदर अस्पताल के समीप विधायक ने वाटर एटीएम का किया उद्घाटन
——— आसपास के लोगों को पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात
साहेबगंज: विधायक अनंत ओझा ने पुराना सदर अस्पताल परिसर में विधायक निधि मद से पांच लाख की लागत से निर्मित वाटर एटीएम का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया।
वाटर एटीएम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मात्र 1 रुपये में 1 लीटर शुद्ध शीतल पेयजल ले सकते हैं। वहीं अस्पताल में कार्य करने वाले लोगो के लिए पानी के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
विधायक अनंत ओझा ने कहा कि पुराना सदर अस्पताल में प्रतिदिन जिले के विभिन्न हिस्सों से यहां मरीज आते हैं एवं अपना इलाज कराते है। इस दौरान कई दिन वे अस्पताल में ही रहते हैं।
जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक निधि मद द्वारा वाटर एटीएम सदर अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है। इससे यहां आने वाले मरीजों को शुद्ध शीतल पेयजल आसानी से मिल सकेगा।
बाद में विधायक ने नगर परिषद क्षेत्र के जेएन रोड़ स्थिति भोजपुरी धर्मशाला के समीप विधायक निधि मद से पांच लाख की लागत से स्थापित होने वाला डीप बोरिंग सहित आरओ प्लांट का शिलान्यास किया। यहां विधायक ने कहा कि अब स्थानीय लोगो को गर्मी के मौसम में शीतल जल मिल पायेगा।
मौके पर रहे रामानंद साह, सुनील सिंह, पंकज चौधरी बबलू तिवारी, विनोद चौधरी, मनोज पासवान, अवधेश यादव, आसुतोष यादव,संजीव पासवान, संगीत सिन्हा, शैया दयाल,चेतन शर्मा,गौतम पंडित, विश्वजीत केशरी, जय प्रकाश केशरी, संभुनाथ केशरी,जयप्रकाश साह, गोरखनाथ यादव, कक्कू केशरी, राम कुमार चौरसिया, रत्न साह, वकील पोद्दार सहित मौजूद थे।