महा आरती को लेकर बनारस से 60 सदस्य टीम ऊंची साहिबगंज
बनारस की तर्ज पर साहिबगंज में भव्य गंगा महाआरती आज
——- महा आरती को लेकर बनारस से 60 सदस्य टीम ऊंची साहिबगंज
——– दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है बिजली घाट
साहिबगंज: सिंहवाहिनी ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से गंगा दशहरा के मौके पर बनारस की तर्ज पर साहिबगंज के बिजली घाट में गुरुवार की शाम गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके बनारस से 60 सदस्य टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है। टीम में 11 पुरोहित, 11 शंख वादक, 21 डमरु वादक, 11 कन्याएं समेत अन्य लोग शामिल हैं।
कार्यक्रम को लेकर बिजली घाट को दुल्हन की तरह सजाने संवारने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे इलाके को फूल और विद्युत लाइट से सजाया गया है। बिजली घाट से ग्रीन होटल मोड़ तक तथा बिजली घाट से संत जेवियर स्कूल के मोड तक सड़क के दोनों ओर विद्युत लाइट लगाए गए हैं।
कार्यक्रम की जानकारी के लिए शहर में माइकिंग भी करवाई गई है। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार की सुबह गरम घाट से होगी। यहां पांच पुरोहितों के द्वारा गंगा आरती कराने के बाद पूजा अर्चना की जाएगी।
इस दौरान सवा कुंटल लड्डू, सवा कुंटल दूध, 1100 नारियल तथा अन्य फल- फूल मां गंगा को समर्पित की जाएगी। गंगा महाआरती को लेकर बनारस से पहुंची टीम की अगुवाई कर रहे कुणाल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट के मालिक राजेश यादव उर्फ दाहू यादव की ओर से किया जा रहा है।
उनकी ओर से पिछले चार-पांच वर्षों से प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के मौके पर गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को बिजली घाट पर बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है।
आयोजक के अनुसार कई राजनीतिक दलों के नेता, शहर के गणमान्य लोग एवं समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में शहरवासी गंगा महाआरती का लुत्फ उठाएंगे।
वहीं बीते दिनों संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जिला परिषद प्रत्याशी सह उसके छोटे भाई सुनील यादव को चुनाव में सहयोग करने वाली विभिन्न पंचायत की टीमों को गंगा महाआरती कार्यक्रम के ठीक बाद कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित भी किया जाएगा।
दरअसल सिंहवाहिनी ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से साहिबगंज-मनिहारी अंतर राज्य फेरी सेवा संचालित की जाती है।