जरमुंडी प्रखंड में अंतिम चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को हुई सम्पन्न
जरमुंडी प्रखंड में अंतिम चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को हुई सम्पन्न
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका/जरमुंडी
जरमुंडी में आज शुक्रवार को अंतिम चरण का हो रहे पंचायत चुनाव में सुबह 9:00 बजे तक में कुल 16.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं की भीड़ देखी गई। भालकी , लगवा, मटकरा सहित मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की तादाद काफी ज्यादा रही।
महिलाएं पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर मतदान केंद्र पहुँचे। दोपहर 12 :00 बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान पूरा कर लिया गया था। मतदान केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था किया गया था।
पहली बार मतदान कर रहे राजू सील उज्जवल कुमार भगत विनोद भंडारी बैकुंठ पंडित ने बताया कि वह पहली बार वोट दिया।
उनके गांव की सरकार चलाने के लिए एक ईमानदार मुखिया की जरूरत है। उन्होंने बताया कि मुखिया जितने के बाद अक्सर प्रत्याशी अपने द्वारा किये हुए वादा भूल जाते हैं।
और यही वजह है कि नोनीहाट पंचायत में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किया जाता है लेकिन जमीन पर दिखाई नहीं देती है।
उन्होंने बताया कि गाँव सड़क, पानी, स्वास्थ्य की व्यवस्था होनी चाहिए। वोही एक और वोटर शिवपूजन मांझी जो आंख से दिव्यांग है ने बताया कि गाँव की सरकार चुनने में अपनी योगदान दिया।
नोनीहाट पंचायत के सभी बूथों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सम्पन्न करा लिया गया है।