मुखिया पद के लिए  3 ,पंचायत समिति सदस्य के लिए 4 , व वार्ड सदस्य 12 प्रत्याशी अजमा रहें है अपने अपने भाग्य

मुखिया पद के लिए  3 ,पंचायत समिति सदस्य के लिए 4 ,व वार्ड सदस्य 12 प्रत्याशी अजमा रहें है अपने अपने भाग्य

रिपोर्ट_रामेश कुमार

दुमका/नोनिहाट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 मे मुखिया पद के लिए नोनीहाट पंचायत में 3 प्रत्याशी,पंचायत समिति सदस्य 4 प्रत्याशी, ,तथा वार्ड सदस्य 12 प्रत्याशी अपने अपने भाग्य को आजमा रहे हैं।

पंचायत चुनाव मैं मुखिया एवं पंचायत समिति में केवल महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित है।पंचायत में 15 वार्ड जिसमें 8 वार्ड निर्विरोध चुना गया है।

जिसमें दो रिक्त वार्ड सदस्य रह गए। वही नोनीहाट पंचायत में स्कूल मतदाताओं की संख्या 5756 है। जिसमें से 3677 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया।

मतदान सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे अपरान्ह तक होना था और मतदान करने के लिए मतदाताओं का लंबी लंबी कतारें देखी गई जिसमें सबसे अधिक महिलाओं की संख्या थी।

दिव्यांग शिवपूजन मांझी ने बताया कि गांव की सरकार चलाने के लिए ईमानदार मुखिया की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि मुखिया चुनाव जीतने के बाद अक्सर प्रत्याशी अपने किए हुए वादे को भूल जाता है | यही वजह है कि नोनीहाट पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किया जाता है ।

लेकिन जमीन पर दिखाई नहीं देता।इसलिए नोनीहाट पंचायत को एक ईमानदार मुखिया की जरूरत है तथा पहली बार मतदान करने पहुंचे अमित कुमार एवं बैकुंठ पंडित मतदान करने के लिए बड़े उत्साहित दिखे।

मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे चुनाव को स्वच्छ एवं शान्ति पूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैनात किए है।

मतदान कर्मी के लिए सोने, खाने,लाइट, पेयजल की ब्यवस्था की गई है मतदान कराने हेतु पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?